छत्तीसगढ़ : दूल्हे के अरमानों पर फिर गया पानी, बारात निकलने से पहले ही उठा ले गई पुलिस, जानिए क्या है…पूरा मामला

जशपुर. जिले के बागबहार में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एक दूल्हे को गिरफ्तार किया है। ठीक बारात निकलने से पहले ही आ धमकी पुलिस ने दूल्हे को खींचते हुए उठा ले गई। दरअसल दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।



जिले की बागबहार पुलिस ने बारात ले जाते वक्त दुष्कर्म के आरोप में दूल्हे को गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी की प्रेमिका ने थाने में उसके के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था, वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Crocodile : कोटमीसोनार गांव के एक ही तालाब में मिले 11 मगरमच्छ, क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया

नाबालिग के साथ रेप

प्रदेश के जांजगीर-चांपा में भी नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर झारखंड ले गया था, जहां दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई। नाबालिग के पिता ने मामले की सूचना थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार के जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!