शराब की जगह 3 युवकों ने पी ली स्प्रिट, 2 युवकों की मौत, एक युवक की हालत नाजुक, युवकों को स्प्रिट कहां से मिली, पुलिस करेगी जांच

रायपुर. लॉकडाउन में राजधानी रायपुर की शराब दुकानें भी 7 अप्रैल तक के लिए बंद हो गई है. इसी बीच राजधानी से एक बुरी खबर आई है. यहां दो युवकों की मौत हो गई है. इन दोनों युवकों ने शराब नहीं मिलने पर स्प्रिट की बोतल ही पूरी पी ली थी, जिसकी वजह से दोनों की अस्पताल में मौत हो गई, वहीं साथ ही स्प्रिट पीने वाले एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना राजधानी रायपुर के गोलबाजार इलाके का है, जहां बांसटाल इलाके में तीन युवकों ने देर रात पार्टी की थी। पार्टी के लिए इन्हें शराब नहीं मिली तो तीनों स्प्रिट की बोतल लेकर ही पार्टी मनाने बैठ गए. पुलिस मामले में जांच कर रही है कि युवकों को स्प्रिट कहां से मिली थी ?
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/XJzx738rTGY” title=”इस खबर को भी देखिए…”]



इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!