Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी कोर्ट में सुनवाई जारी, दोनों पक्षों की ओर से की गई हैं …ये 7 मांगें, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर आज (23 मई 2022) वाराणसी कोर्ट में सुनवाई हो रही है। कोर्ट में कुल 3 याचिकाएं दायर की गई हैं जिसपर कोर्ट सुनवाई कर रहा है। जिला जज डॉक्टर अजय कुमार विश्वेश सुनवाई कर रहे हैं।



मुस्लिम पक्ष की ओर से अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने याचिका दायर की है। जबकि हिन्दू पक्ष की ओर से लक्ष्मी देवी, राखी सिंह, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक ने याचिका दायर की है।

वाराणसी कोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ से कुल 7 मांगे रखी गई हैं। हिन्दू पक्ष ने मांग की है कि श्रृंगार गौरी में रोजाना पूजा करने की इजाजत मिले, वजूखाने में मिले शिवलिंग की पूजा करने की इजाजत मिले, नंदी के सामने की दीवार को तोड़ कर मलबा हटाया जाए,

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

वहीं मुस्लिम पक्ष ने याचिका दायर कर 2 मांगे कोर्ट के सामने रखी हैं। मुस्लिम पक्ष ने वजूखाने को सील करने का विरोध किया है। साथ ही 1991 के एक्ट के तहत ज्ञानवापी सर्वे और केस पर सवाल उठाये हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए वाराणसी कोर्ट को 8 हफ्ते का समय दिया है और इसी समय के अन्दर सुनवाई पूरी करने के लिए कहा है। कोर्ट में सुनवाई दोपहर लंच के बाद 1.30 बजे से होगी।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!