केला की ये आसान रेसेपीज शादीशुदा मर्दों के लिए है रामबाण; कैसे करना है सेवन.. पढ़िए

केला खाने के कई फायदे हैं. कुछ लोग इसे वजन कम करने में इस्तेमाल करते हैं इसके अलावा केला शादी शुदा पुरुषों के लिए बेहतरीन चीज़ है. आज हम आपको केले की कई ऐसे रेसेपी बताने वाले हैं जो आपकी शादीशुदा जिंदगी में एक अलंह रंग भर देगी. यह सब रेसेपी बेहद आसान हैं, और ज्यादातर लोग इनका सेवन कर सकते हैं.



 

केला के फायदे
आपको बता दें केला शादीशुदा पुरुषों के लिए एक उमदाह चीज है. यह नपुंसक्ता और शीघ्रपतन को दूर करता है. इसके अलावा सेक्शुअल परफोर्मेंस में इजाफा करता है. कई लोगों का मानना है कि केला अंदरूणी ताकत में भी इजाफा करता है.

 

केला और कद्दू के बीज
कद्दू के बीज में आर्जिनिन पाया जाता है जो शरीर में जाकर नाइट्रोक्साइड बनाता है. जिसकी वजह से नसे खुलती हैं और रक्त परवाह बेहतर होता है. ऐसा होने पर पुरुष बेड पर बेहतर परफोर्म कर पाते हैं. केला के शेक के साथ आधी मुट्ठी कद्दू के बीज एक पावरफुल कॉम्बीनेशन हो सकते हैं. यह उन पुरुषों के लिए रामबाण से कम नहीं होगा जिन लोगों में कामेच्छा कम होती है. ध्यान रहे इसका सेवन सोने से दो घंटा पहले की करें.

इसे भी पढ़े -  Petrol Pump Earning - भारत में पेट्रोल पंप खोलने का कितना है खर्चा, 1 लीटर पेट्रोल बिकने पर कितना मिलता है कमीशन

 

ओट्स और केला
ओट्स सेक्स लाइफ के लिए एक उमदाह ऑप्शन माना जाता है. इसमें एक खास तरह का अमीनोएसिड पाया जाता है जो खून के दौड़ने को बेहतर बनता है जिसकी वजह से इरेक्शन सही होता है. आप ओट्स के ऊपर एक केला डाल कर खा सकते हैं. इसके अलावा आप केले के शेक के साथ इसकी स्मूदी भी बना करते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

 

केले की स्मूदी
आप बहुत सी स्मूदी पी होंगे लेकिन आज हम आपको खास तरह की स्मूदी बताने वाले हैं. यह स्मूदी ना सिर्फ ताकत में इजाफा करेगी बल्कि बेड परफोर्में को उमदाह बना देगी. इसके लिए आपको एक केला, 1 चम्मच फ्लैक्स सीड्स, 1 चम्मच कद्दू के बीज, 2 चम्मच ओट्स, 5 बादाम और 5 काजू लेने होंगे. इसके साथ आपको 1 ग्लास दूध लेना होगा. इन सभी को ग्राइंडर कर के पीना होगा. आप इसे अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं. कुछ दिन रोजाना पीने से आपको काफी असर देखने को मिलेगा.

 

नोट. यहां दी गई जानकारी केवल न्यूज के रूप पब्लिस की गई है. खबर सीजी न्यूज इसका दावा नही करता है. कृपया सेवन से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लेवें.

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

error: Content is protected !!