मंकी पॉक्स को लेकर प्रशासन में अलर्ट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विशेष सावधानी के दिए निर्देश

भोपाल. कोरोना संकट के बीच देश में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मंकी पॉक्ट के ज्यादातर मामले ब्रिटेन और अमेरिका में सामने आए हैं।



तेजी से फैल रहे मंकी पॉक्स को लेकर मध्यप्रदेश में भी अलर्ट हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मध्यप्रदेश में विशेष सावधानी रखने के निर्देश दिए हैं। इनमें भोपाल, इंदौर के एयर पोर्ट्स पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि अब तक 11 देशों में मंकी पॉक्स के मामले सामने आए हैं। तेजी से बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा हैं। मंकी पॉक्स से पीड़ित मरीज के शरीर पर दाने और घाव होने लगते हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

क्या हैं इसके लक्षण?

मंकीपॉक्स के संक्रमण से लक्षणों की शुरुआत तक आमतौर पर 6 से 13 दिनों तक होती है, लेकिन यह 5 से 21 दिनों तक हो सकती है।

बुखार, तेज सिरदर्द, लिम्फ नोड्स की सूजन, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द और एनर्जी की कमी जैसे लक्षण इसकी विशेषता हैं जो पहले स्मॉल पॉक्स की तरह ही नजर आते हैं। इसके साथ ही त्वचा का फटना आमतौर पर बुखार दिखने के 1-3 दिनों के भीतर शुरू हो जाता है।

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

दाने गले के बजाय चेहरे और हाथ-पांव पर ज्यादा केंद्रित होते हैं। यह चेहरे और हाथों की हथेलियों और पैरों के तलवों को ज्यादा प्रभावित करता है।

error: Content is protected !!