छत्तीसगढ़ : राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अफसर IAS प्रमोट हुए, जानिए किन्हें-किन्हें हुआ IAS अवार्ड… 2 अफसर जांजगीर-चाम्पा जिले में भी रहे पोस्टेड…

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अफसर IAS प्रमोट हो गए हैं. 2003 बैच के इन अफसरों के IAS प्रमोट होने को लेकर DOPT ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. हालांकि, जिन 7 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को IAS प्रमोट किया गया है. उनमें अरविंद कुमार एक्का का प्रकरण कुछ वजहों से DPC में अटका था, लेकिन इस बार वे भी IAS अवार्ड हो गए हैं.



जिन अधिकारियों का IAS अवार्ड हुआ है, उनमें….

इसे भी पढ़े -  Janjgir Child Death : तालाब में डूबने से 9 साल की बच्ची की मौत, नैला उपथाना क्षेत्र का मामला

अरविंद कुमार एक्का
लीना कमलेश मंडावी
संतन देवी जांगड़े
डा संजय कन्नौजे
सुखनाथ अहिरवार
भगवान सिंह उईके
पद्मनि भोई साह

इन सभी अधिकारियों का IAS अवार्ड हो गया है. हालांकि बैच का निर्धारण कुछ दिनों बाद होगा. उम्मीद जतायी जा रही है. इन अधिकारियों को 2016-17 बैच आवंटित हो सकता है. आपको बता दें कि 2003 PSC में कुल 13 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी चयनित हुए थे, जिनमें से 6 को पिछली बार आईएएस अवार्ड मिल चुका है, जबकि 7 बचे हुए अधिकारी को इस बार आईएएस प्रमोट कर दिया गया है। 2003 पूरा बैच अब IAS क्लियर हो चुका है.

इसे भी पढ़े -  JanjgitChampa Flood : जमड़ी नाला में पुल के ऊपर पानी आने के बाद सिवनी-बहेराडीह मार्ग पिछले 24 घण्टे से ज्यादा वक्त से बंद

error: Content is protected !!