रेलवे भर्ती बोर्ड, RRB ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी, NTPC लेवल 2, 3 एवं 5 के लिए होने वाली सीबीटी 2 की डेट्स जारी कर दी हैं. साथ ही उन शहरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई हैं जहां परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.
इसके बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में पूरी जानकारी चेक कर लें.गौरतलब है कि आरआरबी द्वारा एनटीपीसी लेवल 2, 3 एवं 5 के लिए सीबीटी 2 परीक्षा 12 जून से 17 जून तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षा देश के 13 शहरों में होगी.
आरआरबी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 12, 13 एवं 14 जून को सीबीटी 2 की परीक्षा चंडीगढ़, मुजफ्फरपुर, रांची, भुवनेश्वर, बिलासपुर, गोरखपुर, मुंबई एवं सिकंदराबाद में आयोजित की जाएगी.
वहीं भोपाल, गुवाहाटी, अजमेर, चेन्नई, जम्मू कश्मीर, बेंगलुरु, सिलीगुड़ी, कोलकाता, मालदा, प्रयागराज, अहमदाबाद एवं तिरुवनंतपुरम में 15, 16 एवं 17 जून को परीक्षा होगी.
परीक्षा की अलग-अलग डेट्स एवं लेवल के लिए उम्मीदवारों के अलग-अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. जो की परीक्षा से 4 दिन पहले उपलब्ध कराए जाएंगे. उम्मीदवार उसे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे