फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, अगले पांच दिनों तक देश के इन हिस्सों में होगी झमाझम बारिश

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लू और उमस के मिश्रण ने दिल्ली वासियों का जीना हराम कर दिया है। बीते दिनों हुई बारिश ने एक बार फिर दिल्ली का पारा हाई कर दिया है। मौसम जानकारों के मुताबिक रविवार को दक्षिणी प्रायद्वीप में 7 जून से बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी।



 

इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिको ने यह भी कहा है कि आने वाले दो से तीन दिनों के दौरान मध्य और उत्तर पश्चमि भारत के अलग अलग जगह में लू की स्थित बनी रहेगी।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

अनुमान जताया जा रहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान असम, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 7 से 9 जून के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। वहीं राजस्थान, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना 5 और 6 जून को लू चलने का अलर्ट है।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!