चुनाव आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव की तारीखें घोषित कर बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में लोकसभा व राज्यसभा के 776 निर्वाचित सांसद और देशभर के 4,033 निर्वाचित विधायक शामिल हैं। 776 सांसदों के मतों की वैल्यू 5,43,200 और 4,033 विधायकों के मतों की वैल्यू 5,43,231 है। कुल मत उनकी वैल्यू के आधार पर गिने जाते हैं।