जांजगीर-चाम्पा. हसौद में सैलून संचालक के घर से जेवरात और 14 हजार की चोरी हुई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है. और जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हसौद गांव निवासी दुलार साय श्रीवास ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 जून को वह घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ दीपका कोरबा गया था और आज वापस हसौद गांव अपने घर आया तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. इस दौरान अज्ञात चोरों के द्वारा 20 हजार के जेवरात और 14 हजार नगद की चोरी की गई है.
मामले में हसौद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी की जा रही है.