आर माधवन की….ये फिल्म रचेगी इतिहास, ऐसा करने वाली देश की पहली फिल्म, कल होगी रिलीज…पढ़िए

मुंबई । दो साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनली आर माधवन की अपकमिंग फिल्म रॉकेट्री रिलीज होने वाली है। जिसका लेखन निर्देशन और अभिनय की कमान माधवन ने खुद ही संभाली हैं। बीते दिनों फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया।



माधवन की ये फिल्म एक साथ 1 जुलाई को विश्वभर में रिलीज होगी, जो एक साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयाली के अलावा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी प्रदर्शित होगी। सिमरन बग्गा फिल्म में राकेट वैज्ञानिक नंबी नारायण की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगे।

इन दोनों स्टार के अलावा फिल्म के तमिल वर्जन में सुपरस्टार सूर्या और हिंदी वर्जन में किंग खान स्पेशल रोल में दिखाई देंगे। अगर इस फिल्म को अच्छे स्क्रीन मिले तो ये माधवन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती हैं। कंटेट और स्टोरी टेलिंग के मामलें में ये फिल्म माधवन के करियर की बेस्ट फिल्म बताई जा रही है।

error: Content is protected !!