जॉनी बेयरस्टो का शानदार फॉर्म भारत के खिलाफ भी जारी है. वे 5वें टेस्ट के तीसरे दिन 81 गेंद पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने टेस्ट की अंतिम 4 पारियों में 50 से अधिक रन बनाए हैं. पहली बार यह कारनामा किया. इस दाैरान ओवरऑल उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का रहा है.
टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने 81 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. 7 चौके लगाए. उन्होंने बेन स्टोक्स के साथ 65 रन की साझेदारी करके टीम काे संभाला. एक समय टीम 83 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 38 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बना लिए थे. स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हुए.
32 साल के बेयरस्टो ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 92 गेंद पर 136 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. फिर तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 157 गेंद पर 162 और दूसरी पारी में 44 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए थे. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम ने सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.
बेयरस्टो इस तरह अंतिम 4 पारियों में अब तक 374 गेंद पर 420 रन बना चुके हैं. इससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा लगा जा सकता है. उन्होंने इस दौरान 53 चौके और 10 छक्के लगाए हैं. यह उनका ओवरऑल टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक है.
विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो ने इस मुकाबले के पहले तक 86 टेस्ट में 36 की औसत से 5195 रन बनाए थे. 10 शतक और 23 अर्धशतक लगाया था. नाबाद 167 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. वे 600 से अधिक चौके लगा चुके हैं.
बेयरस्टो 89 वनडे में 48 की औसत से 3498 रन बना चुके हैं. 11 शतक और 14 अर्धशतक लगाया है. वहीं 63 टी20 इंटरनेशनल में 26 की औसत से 1190 रन बनाए हैं. 7 अर्धशतक जड़ा है.