भारत में लॉन्च हुई Suzuki की नई बाइक ‘कताना’, इतने रुपए देकर इसे खरीद सकते हैं आप, जानिए क्या है खासियत

नई दिल्लीः सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में नया बाइक मॉडल ‘कताना’ पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 13.61 लाख रुपये है। इस बाइक को जापान की ऐतिहासिक तलवार कताना का नाम दिया गया है।



सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी यूचिदा ने बयान में कहा, ‘‘यह पेशकश भारत में हमारी बाइक पोर्टफोलियो को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है।’’

उन्होंने कहा कि पिछले ‘ऑटो एक्सपो’ में हमने यह बाइक प्रदर्शित की थी। उसके बाद से कंपनी के पास इस बाइक को लेकर काफी पूछताछ आ रही है। यह बाइक सुजुकी के इंटेलिजेंट राइड सिस्टम्स के साथ उतारी गई है। इसमें कई प्रकार की आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण प्रणालियां लगी हैं।

error: Content is protected !!