मुंबई। आज बॉलीवुड को कागज के फुल, प्यासा, साहेब बीवी, बाज और आर पार जैसी ऐतिहासिक फिल्म देने वाले महान कलाकार गुरु दत्त की डेथ एनिवर्सरी हैं। सभी फिल्मकारों ने अलग अलग अंदाज में दत्त साहब को याद किया लेकिन सनी ,Dulquer Salmaan , बोनी कपूर और आर बाल्की ने अनोखे अंदाज में दत्त साहब को ट्रिब्यूट दिया। जिसे देखकर हर कोई उनका फैन हो गया।
टीजर की शुरुआत दुलकर सलमान से होती है और हीरोईन कहती ‘गुरु दत्त के बर्थडे पर कागज के फूल, कागज के फूल को उस वक्त बहुत क्रिटिसाइज किया था’ तभी सन्नी देओल टीजर में नजर आते हैं और फिर बैकग्राउंड से आवाज आती है ‘चुप’।