IPL को मिली 2.5 महीने की विंडो, अगले WTC चक्र में इन देशों का दौरा कर सकती है टीम इंडिया

आईसीसी के नए FTP का अधिकारिक ऐलान जल्द ही हो सकता है। मगर इससे पहले ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में आईपीएल को 2.5 महीने की विंडो के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल की पुष्टी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार आगामी FTP में आईपीएल के अलावा द हंड्रेड और बिग बैश लीग का आयोजन होगा तो इन दोनों देशों की टीम अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेलेगी। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी दो शेड्यूल 2023-25 और 2025-27 के मैचों की भी जानकारी दी गई है।



जानकारी के अनुसार हर साल मार्च के अंतिम सप्ताह से जून के पहले सप्ताह तक आईपीएल के लिए विंडो दी गई है। बता दें, 2023 और 2024 में जहां 74-74 मैच खेले जाएंगे, जबकि अगले कुछ वर्षों में मैचों की संख्या एक सीजन में 84 हो जाएगी। चक्र के पांचवें और अंतिम सत्र में 94 मैच खेले जा सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भारत ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, वहीं न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घर पर सीरीज खेलेगी।

बात वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की करें तो इस चक्र में भारत न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका का दौरा करेगी। वहीं घर पर ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी।

बात पाकिस्तान सुपर लीग की करें तो 2023, 2024 और 2026 में लीग के दौरान टीम को कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने होंगे, वहीं 2024-25 में पीएसल के दौरान उन्हें इंग्लैंड की मेजबानी करनी होगी।

पाकिस्तान को इसके बाद न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज भी खेलनी होगी। पाकिस्तान के पास 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी है।

error: Content is protected !!