वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के इन बल्लेबाजों ने जड़े वनडे में सबसे अधिक रन, देखें- टॉप-5 में कौन-कौन

भारतीय टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ दो-दो हाथ करने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. दौरे की शुरुआत तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी. सीरीज का पहला मुकबला 22 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा.



बात करें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी के बारे में तो वह पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं.

कोहली ने कैरेबियन टीम के खिलाफ 42 मैच खेलते हुए 41 पारियों में 66.50 की औसत से 2261 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से नौ शतक और 11 अर्द्धशतकीय पारियां निकली हैं. कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 157 रन है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरा नाम मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का आता है. शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 36 मैच खेलते हुए 34 पारियों में 57.17 की औसत से 1601 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 12 अर्द्धशतकीय पारियां निकली हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ शर्मा का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 162 रन है.

इन दोनों खिलाड़ियों के बाद तीसरे स्थान पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 मैच खेलते हुए 39 पारियों में 52.43 की औसत से 1573 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 11 अर्द्धशतकीय पारियां निकली हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 141 रन है.

चौथे स्थान पर पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़  का आता है. द्रविड़ ने 1997 से 2009 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 40 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 38 पारियों में 42.12 की औसत से 1348 रन निकले.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे प्रारूप में द्रविड़ के नाम तीन शतक और आठ अर्द्धशतक लगाने का कारनामा है. विपक्षी टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 109 रन है. खिलाड़ियों के बाद पांचवें स्थान पर मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष एवं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम आता है.

गांगुली ने वनडे प्रारूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 27 मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 27 पारियों में 47.58 की औसत से 1142 रन निकले. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे प्रारूप में गांगुली के नाम 11 अर्द्धशतक दर्ज है.

error: Content is protected !!