`आश्रम` में पोछा लगाने वाली कविता ने दिखाया ऐसा बोल्ड अवतार, दंग रह जाएंगे बाबा निराला, आप भी देखें तस्वीर…

बाबा निराला के ‘आश्रम’ (Aashram) में जो भी आता है उसका बाबा की बुरी नजरों से बचना मुश्किल होता है. आश्रम में बाबा के अत्याचारों से कई महिलाएं पीड़ित वेब सीरीज में दिखाई गई हैं. इन्हीं में से एक लड़की का नाम कविता है. इस वेब सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों सीजन में कविता को पोछा लगाते हुए दिखाया गया है. लेकिन आश्रम वेब सीरीज के तीसरे सीजन के खत्म होते ही कविता  (Anuritta Jha) पर बोल्डनेस का ऐसा खुमार चढ़ा है कि वो लगातार एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अब कविता ने बिकिनी पहनकर ऐसी फोटो शेयर की है जो लोगों का ध्यान खींच रही है.



इसे भी पढ़े -  CG BIG NEWS : शराब घोटाले मामले में बड़ी संख्या में आबकारी अधिकारी सस्पेंड, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई... देखिए निलंबन की पूरी सूची...

 

 

शिप पर दिखाया हुस्न का जलवा
अनुरीता झा  (Anuritta Jha) ने शिप पर बैठकर अपनी इतनी ज्यादा बोल्ड फोटो शेयर की है कि तस्वीर चर्चा में आ गई. इसमें एक्ट्रेस ग्रीन कलर की बिकिनी पहने हुई हैं. एक्ट्रेस ने बिकिनी के ऊपर व्हाइट और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन का श्रग डाला हुआ है.

 

 

श्रग खोलकर दिखाई बॉडी

इस तस्वीर में एक्ट्रेस श्रग खोलकर और उसे एक साइड से कंधे से गिराकर बोल्ड पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को अनुरीता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘बहुत जरूरी है ग्लैमर.’
दिया बोल्ड सीन

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : देवगांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, कहा, 'संस्कार देकर बच्चों को बढ़ाया जा सकता है आगे'

 

अनुरीता झा  (Anuritta Jha) ने इस वेब सीरीज में एक लड़के संग लिपलॉक सीन दिया. हालांकि कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन को लेकर एक बयान दिया था जो खूब वायरल हुआ था. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा था कि मैं इस तरह के सीन को करने से पहले अपने पिता से परमीशन लेना चाहती थी. मैंने उन्हें इस बारे में बताया था. इस पर उन्होंने मुझसे कहा था- ‘हां हां करो बिंदास करो. उसके बाद मुझे कुछ ठीक लगा.’

इसे भी पढ़े -  CG BIG NEWS : शराब घोटाले मामले में बड़ी संख्या में आबकारी अधिकारी सस्पेंड, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई... देखिए निलंबन की पूरी सूची...

Related posts:

error: Content is protected !!