Amazon Sale: आधी कीमत पर मिल रहे हैं दमदार Earbuds, लिस्ट में Galaxy Buds Pro भी शामिल…जानिए

Amazon Prime Day Sale 2022लाइव है, और ये सेल खासतौर पर प्राइम मेंबर्स के लिए रखी गई है. सेल में गैजेट्स, अप्लायंस, एसेसरीज़, कपड़ों पर बेस्ट डील दी जा रही है. खास बात ये है कि यहां से कुछ सामान 50% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. जी हां ग्राहक सेल में से सोनी, सैमसंग, शियोमी के हेडफोन और ईयरबड को आधी कीमत में घर ला सकते हैं.



Sony WI C200: 1,499 रुपये में उपलब्ध:सोनी के इस ब्लूटूथ ईयरफोन को 50% के डिस्काउंट के बाद इसे 1499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें ग्राहकों को 15 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है, और इसमें मैग्नेटिक ईयरबड मिलता है.

सोनी WH-CH710N: 6,490 रुपये में उपलब्ध है
सोनी के इस ब्लूटूथ हेडफोन को लेकर दावा है कि ये 25 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है. इसपर 54% की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसे 6,490 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसमें 1 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम मिलता है, जो कि 10 मिनट में चार्ज होकर देता है.

Oppo Enco Buds:  1,499 रुपये में उपलब्ध
ओप्पो एन्को बड्स में नॉइस कैंसिलेशन का फीचर मिलता है. इस बड्स को सेल में 63% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

Realme Earbuds 3 Pro: 1,999 रुपये में उपलब्ध हैरेडमी के ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को सेल में 67% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ईयरबड का दावा बै कि इसमें ग्राहकों को 30 घंट का टोटल म्यूज़िक प्लेबैक टाइम मिलता है.

Jabra Elite 2: 2,999 रुपये में उपलब्ध है.
ये वायरलेस ईयरबड सिंगल चार्ज पर 7 घंटे की बैटरी देता है. इसमें कई आसान टच कंट्रोल और दो माइक्रोफोन मिलते हैं. इसे 50% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.

Samsung galaxy buds Pro: इसे 6,790 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
इस प्रीमियम बड्स को ग्राहक 62% की छूट पर खरीद सकते हैं. इस वायरलेस ईयरबड में IPX7 रेटिंग मिलती है, और इसमें 3 बिल्ड इन माइक्रोफोन भी हैं.

error: Content is protected !!