अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैक, देखें छुट्टियों की लिस्ट…पढ़िए

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक के खाताधारको के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। एस बी आई ने अगस्त माह के लिए अपनी बैंक हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है। अगस्त माह में त्यौहारो की फ़हरिस्त लंबी है। बैंक कर्मचारियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है, तो वहीं बैंक ग्राहकों को यह खबर थोड़ी परेशान कर सकती है।



अगस्त का महीना स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे कई त्यौहारों से भरा पड़ा है। इसलिए आप इस माह में बैंक जाने से पहले कैलेंडर और बैंक हॉलीडे की लिस्ट जरूर देखें।

रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने में दूसरेए चौथे शनिवार और रविवार को छोड़कर कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी।

आर बी आई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिकए बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है।

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट –

1 अगस्त: द्रुपका शे-जी त्योहार (सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।)
7 अगस्त: 2022-पहला रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
8 अगस्त: मुहर्रम (Muharram) ( केवल Jammu और Kashmir के बैंक रहेंगे)
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।)
11 अगस्त: रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी)
13 अगस्त:-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी)
14 अगस्त:-रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)

error: Content is protected !!