Raksha Bandhan: इस साल 11 अगस्त को रक्षा बंधन, जानें कब से शुरू होगा भद्राकाल, क्या है राखी बांधने का उत्तम मुहूर्त…पढ़िए

सावन महीने की आखिरी तिथि यानी सावन शुक्ल पूर्णिमा को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है. रक्षा बंधन का पर्व अक्सर अगस्त के महीने में पड़ता है.



इस बार भी रक्षा बंधन का पर्व 11 अगस्त को मनाया जाएगा. हालांकि पंचांग के अनुसार, इस बार सावन पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर प्रारंभ होगी, जो 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी.

रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. इस त्योहार में बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती है और उनके लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीँ भाई भी अपनी बहन की रक्षा के लिए वचन देता है.

रक्षा बंधन पर रहेगा भद्रा का साया (Raksha Bandhan 2022 Bhadrakal)

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, इस साल रक्षा बंधन पर भद्रा का साया रहेगा. ज्योतिष के अनुसार, भद्राकाल में राखी बंधना अशुभ माना जाता है. ऐसे में हर भाई बहनों को राखी बंधवाते / बांधते समय शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

रक्षाबंधन 2022 शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurt)

रक्षाबंधन तिथि: 11 अगस्त 2022, गुरुवार

पूर्णिमा तिथि आरंभ:11 अगस्त, सुबह 10 बजकर 38 मिनट से

पूर्णिमा तिथि की समाप्ति:12 अगस्त. सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर

शुभ मुहूर्त:11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट

अभिजीत मुहूर्त:दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक

अमृत काल:शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त :सुबह 04 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक

रक्षाबंधन 2022 भद्रा काल का समय

रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल की समाप्ति: रात 08 बजकर 51 मिनट पर

रक्षाबंधन के दिन भद्रा पूंछ:11 अगस्त को शाम 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक

रक्षाबंधन भद्रा मुख: शाम 06 बजकर 18 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि KhabarCGNews  किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

error: Content is protected !!