भोपाल. राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य के दैनिक वेतन भोगी, संविदा, कार्यभारित, होमगार्डों को अब रेगुलर कर्मचारियों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधा के जैसे ही सुविधा मिलेगी. यह मांग लोगों द्वारा काफी समय से की जा रही थी, जिसे अब शिवराज सरकार ने पूरा कर दिया है. यह मांग पूरी होने से कर्मचारी काफी खुश नजर आ रहे हैं. सरकार ने इसके लिए बजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.