नयी दिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार भारत को जीत हासिल हो रही है। अब भारत ने 28 पदक अपने नाम कर लिए है। 22वें रास्ट्रमंडल के खेलों के 9वें दिन भी भारत के पहलवानों का जलवा देखने को मिला है।
आज पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में भारत के अविनाश साबले ने 3000 मीटर पैदल चाल में पदक जीता है। बता दें कि अविनाश साबले ने स्वर्ण पदक जीतने वाले अब्राहम किबिवॉट से सिर्फ 0.5 सेकेंड पीछे रहे।