`नागिन 6` फेम तेजस्वी प्रकाश की चमकी किस्मत, इस फिल्म के जरिए करेंगी डेब्यू. देखिए..

नई दिल्ली: ‘नागिन 6’ फेम अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) जल्द ही मराठी सिनेमा से फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. छोटे पर्दे के बाद अब तेजस्वी बड़े पर्दे पर अपनी धमाल मचाती दिखेंगी. ‘बिग बॉस 15’ की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली अभिनेत्री ने हाल में अपनी आने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.



 

 

‘मन कस्तूरी रे’ से कर रहीं डेब्यू

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरती नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस मराठी फिल्म ‘मन कस्तूरी रे’ (Man Kasturi Re First Poster out) से मराठी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं. इस खबर ने उनके फैंस को बहुत खुश कर दिया है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

 

 

 

फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज

एक्ट्रेस की फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. अपनी फिल्म के पोस्टर को तेजस्वी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.  पोस्टर में उनके साथ मराठी अभिनेता अभिनय बेर्डे दिख रहे हैं. जो फिल्म में उनके अपोजिट हैं.

 

https://www.instagram.com/p/Cg-_3j6LiTZ/?utm_source=ig_web_copy_link

 

पोस्टर में दोनों साथ स्कूटर पर राइड करते नजर आ रहे हैं. तेजस्वी जहां बहुत खुश और मस्ती कर रही हैं वहीं अभिनय घबराए से स्कूटर को बैलेंस करते दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

 

 

मराठी कैप्शन ने खींचा ध्यान

अभिनेत्री अपनी पहली फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए मराठी में कैप्शन लिखा है. उन्होंने ने लिखा- ”मन सांगे हे मला वेड लागे या जीवा सावरू नको रे माला नव्या सपंदनांची नवी ल स्थूर मन कस्तूरी रे, 4 नोवेंबर पास्च्या जवच्या चित्रपट घरात! #मनकस्‍तुरीरे #मनकस्‍तुरीरे4नोव.” सोशल मीडिया पर तेजस्वी के फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं. एक फैन ने लिखा-सुपर एक्साइटेड, एक अन्य ने लिखा-आपकी पहली मराठी फिल्म के लिए उत्साहित हूं. वहीं सभी लोगो भी उन्हें बधाई देते नजर आए.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

Related posts:

error: Content is protected !!