जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में रेलवे ट्रैक में एक युवक की लाश मिली है. मृतक युवक का नाम सुधांशु सिंह था और वह अकलतरा का ही रहने वाला था. युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, क्योंकि उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की मौत के कारण का पता चलेगा. मामले में जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है. रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने के बाद जीआरपी को सूचना दी गई थी.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/JW09TdAeg1o”]