JanjgirChampa Accident : ऑटो चालक ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को मारी ठोकर, पुलिसकर्मी घायल

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित लायंस चौक के पास ऑटो चालक ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ IPC की धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



रिपोर्ट में पुलिसकर्मी गणेश कौशिक ने बताया है कि वह ड्यूटी खत्म होने पर वह घर जा था और लायंस चौक के पास पहुंचा हुआ था, तभी ऑटो चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी गणेश कौशिक को चोट आई है. पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!