Janjgir Big News : शिवरीनारायण पुल पर आया महानदी का पानी, तेज बारिश के बाद कई दिनों से उफान पर है महानदी, महानदी के शबरी सेतू से आवागमन बन्द किया गया, प्रशासन अलर्ट, पुलिस तैनात

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के शबरी सेतू पर महानदी का पानी ऊपर आ गया है, जिसके बाद आवागमन बन्द हो गया है. महानदी अभी उफान पर है और पिछले 3-4 दिनों की बारिश के बाद महानदी का जलस्तर बढ़ा है,. आज रात में महानदी का पानी पुल से ऊपर आ गया है, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और पुलिस बल तैनात किया गया है.महानदी के जलस्तर बढ़ने के बाद तटीय इलाके में मुनादी करा दी गई है और लोगों को अलर्ट किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

दो दिन से महानदी शिवरीनारायण में पुल से नीचे बह रही थी, लेकिन रात होते ही पानी पुल से ऊपर आ गया है, जिसके बाद शिवरीनारायण-बिलासपुर-सारंगढ़-कसडोल मार्ग बंद है. वाहनों की कतार भी मार्ग पर लग गई है.

error: Content is protected !!