नईदिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाले इस फिल्म की प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे। इस दौरान एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही थी। आलिया इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चे में है। उनकी बेबी बंप लाइमलाइट बनी हुई है।
हालही में एक्ट्रेस का तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। इस तस्वीर में बॉलीवुड क्वीन अपना बेबी बंप फ्लांट करती नजर आ रही है। ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंची तो उनकी ननद करीना कपूर खाने ने कमेंट किया है।
आपको बता दें कि आलिया ने अपनी तस्वीर इंटाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वो पिंक कलर की ड्रेस पहनी है। उनका ये लुक चर्चा में आ गया। आलिया ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा. श्रोशनी जल्द आ रही है वो भी दो हफ्तों मेंण् 9 सितंबर ब्रह्मास्त्रण्श् आलिया की इन फोटोज पर करीना कपूर खान ने कमेंट किया. श्उफ्फण्ण्ण्ण्ओनिंग इट और कैसेण्ण्ण्लव यूण्श् वहीं रिद्धिमा कपूर ने कमेंट में लिखा. श्ग्लो और ब्यूटीण्श् इसके साथ ही दिल वाला आइकन शेयर किया।