T20 Asia Cup 2022 : बुक कर लें टिकट, सुपर संडे में भारत और पाकिस्तान के बीच फिर होगा महामुकाबला! बन रहा ये समीकरण

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने आज हांगकांग के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ अब फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है। आज पाकिस्तान की टीम ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया है।



बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम ने एशिया कप में वापसी की है। वहीं इस जीत के साथ ही एशिया कप 2022 के सुपर-चार में जगह बना ली है।

शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग के सामाने 194 रनों का टारगेट रखा था जिसके सामने हॉन्ग कॉन्ग की टीम बेबस नजर आई और पूरी टीम 38 रनों पर ही ढेर हो गई।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

सुपर चार में पहुंचे ये टीम

अफगानिस्तान, भारत और श्रीलंका पहले ही सुपर-चार में अपनी जगह बना चुके थे। अब पाकिस्तान के सुपर-चार में जगह बनाने के बाद अब क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिलने वाला है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान फिर से टकराएंगे।

नहीं चले बाबर आजम

भारत से शर्मनाक हार के बाद आज पाकिस्तान का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से हुआ। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट पर 193 रन बनाए थी। जबकि हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाजों ने जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया था, उसी तरह पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी। नतीजतन बाबर आजम महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

उन्होंने स्पिनर एहसान खान की गेंद पर हवा में शॉट खेला और गेंदबाज ने अपने दाईं ओर डाइव लगाकर कैच लपका। फिलहाल टीम के अन्य बल्लेबाजों ने हॉन्ग कॉन्ग के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इसके बाद गेंदबाजी में भी पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को महज 38 रन में ऑलआउट कर दिया।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

Related posts:

error: Content is protected !!