जांजगीर-चाम्पा. सक्ती जिला बनने के बाद नगर पंचायत नया बाराद्वार के लोग असमंजस की स्थिति में है. दरअसल, मुक्ताराजा और बाराद्वार को मिलाकर 15 वार्डों का नया बाराद्वार के नाम से नगर पंचायत बनाया गया था. 1975 में अस्तित्व में आई नगर पंचायत के लोगों की समस्या, सक्ती जिला बनने से बढ़ गई है.
दरअसल, मुक्ताराजा के 5 वार्ड बम्हनीडीह ब्लाक में है और बम्हनीडीह ब्लॉक, जांजगीर-चाम्पा जिले में आ रहा है, वहीं नया बाराद्वार के अन्य 10 वार्ड सक्ती जिले में आ रहा है.
इस मसले को लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन इस समस्या को लेकर कोई पहल नहीं की गई है.
नगर पंचायत बारद्वार के लोग सक्ती जिले में रहना चाहते हैं और सभी 15 वार्डों को शामिल करना चाहते हैं, लेकिन नगर पंचायत के मुक्ताराजा क्षेत्र के 5 वार्ड के बम्हनीडीह ब्लॉक, जांजगीर-चाम्पा जिले में आने से स्थानीय लोग निराश हैं और उनकी मांग है कि नगर पंचायत नया बाराद्वार को यथावत रखकर सक्ती जिले में रखा जाए.