जांजगीर-चाम्पा: चाम्पा थाना क्षेत्र के महुदा गांव के 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,18 वर्षीय युवक अर्जुन बरेठ अपने पिता के साथ काम के लिए अन्य राज्य गया हुआ था और वह अपने गांव महुदा गांव आया हुआ था, पुलिस को सूचना मिली थी कि अर्जुन बरेठ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस के अफसरों ने आगे बताया कि अर्जुन बरेठ, नशा करने का आदी था. फिलहाल अर्जुन बरेठ ने खुदकुशी क्यों की है यह स्पष्ट नहीं हो सका है ?