बहेराडीह की महिलाएं ले रही सब्जी खेती और नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण, स्व रोजगार की दिशा में जानकारी देंगी आरसेटी

जांजगीर-चाम्पा. ग्रामीणों को गाँव में ही स्व रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर बलौदा ब्लॉक के जाटा पंचायत के आश्रित ग्राम बहेराडीह के किसान स्कुल में एसबीआई ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर द्वारा दस दिवसीय सब्जी खेती व नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया।



कार्यक्रम का उद्घाटन गाँव के जनपद सदस्य देवकुमार यादव ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की छाया चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात संस्थान के संकाय सदस्य अरुण कुमार पाण्डेय ने रोजगार और स्व रोजगार के अंतर पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व प्रशिक्षण में शामिल सभी महिलाओ को आईस ब्रेकिंग खेल के माध्यम से जानकारी दिया गया। वहीँ संकाय सदस्य उत्तम कुमार राठौर और किशन कुमार रजक ने आरसेटी की स्थपना की उद्देश्य और ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं, युवतियाँ को दी जाने वाली अलग अलग विषयों की जानकारी से अवगत कराया।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

प्रशिक्षण में चंद्रकला कश्यप, पुष्पा यादव, सरोजनी यादव, भुवनेश्वरी यादव, प्रतिभा यादव, दीपिका यादव, पुष्पा यादव, सपना कश्यप, आरती यादव, मधु यादव, कविता यादव, छाया यादव, सुमित्रा यादव, सुखबाई कश्यप साधना यादव, कंचन कश्यप, डीना चौहान, मंजुलता कश्यप, प्रियंका चौहान, प्रीति कश्यप, देवकुमारी कश्यप व अन्य महिलाएं शामिल हैं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!