अनुपमा फेम वनराज की लव स्टोरी है काफी मजेदार, पहली मुलाकात में हुई लड़ाई जानें फिर कैसे हुआ एक-दूसरे से प्यार?

अनुपमा टीवी का पॉपुलर शो है। शो का हर किरदार काफी फेमस है। शो में अनुपमा के पहले पति का किरदार सुधांशु पांडे निभा रहे हैं। सुधांशु के किरदार का नाम वनराज है। वनराज पहले शो में नेगेटिव किरदार निभाते थे, लेकिन अब वह पॉजिटिव किरदार निभा रहे हैं। बता दें कि सुधांशु शो में जितना इंट्रेस्टिंग किरदार निभाते हैं वैसे ही उनकी पर्सनल लाइफ भी मजेदार है। बता दें कि सुधांशु खुद तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन वह अपनी फैमिली को इससे दूर रखते हैं। वह अपनी पत्नी और बच्चों को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं सुधांशु पांडे की लव स्टोरी के बारे में।



 

 

 

सुधांशु ने एक बार बताया था, ‘मैं दिल्ली में बतौर मॉडल काम कर रहा था। उस वक्त मैं यंग था, अकेले रहता था और काफी अच्छा टाइम बिता रहा था। मैं उस वक्त एक लड़की को देख रहा था, लेकिन हमारे बीच कुछ सीरियस नहीं हुआ। आपको जब किसी से प्यार होता है तो आपको पता चल जाता है कि बस यही है। मैं मोना से तब मिला जब मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में था।’

 

 

 

ऐसे हुई पहली मुलाकात

सुधांशु ने बताया, ‘मोना उस वक्त मॉडलिंग एजेंसी में काम करती थी और मैं उनके शो का हिस्सा था। वो बड़ा शो था और उसमे अच्छा पैसा मिल रहा था। अब क्योंकि मैं उस वक्त बैचलर था तो इसलिए मैं पैसे नहीं संभाल पाता था। मुझे लगा कि एजेंसी ने मुझे शो के पैसे नहीं दिए मैंने उन्हें कॉल करके चेक के बारे में पूछा। मोना ने मुझे बताया कि मैंने चेक ले लिया है। हमारे बीच बहस हुई और फिर मैं उनसे मिलने गया। इसके बाद उन्होंने मुझे रिसिप्ट दिखाई। मैंने चेक ले लिया था और साइन भी किया था। मुझे फिर अपने बिहेवियर पर काफी शरम आई। तो ऐसे मेरी मोना के साथ पहली मुलाकात हुई थी।’

 

 

 

 

हुआ प्यार

‘भले ही हमारे बीच ये छोटी लड़ाई हुई, लेकिन मुझे पता था कि यही मेरी लड़की है। मैं जानता था कि मोना ही वही हैं जिनके साथ मैं पूरी लाइफ स्पेंड करने वाला हूं। मैंने फिर अपनी गर्लफ्रेंड को इस बारे में बताया। जाहिर सी बात है कि उसे बुरा लगा। लेकिन वह समझ हई कि मैं मोना को लेकर काफी सीरियस हूं। उसने सारी सिचुएशन को अच्छे से हैंडल किया।’

 

 

सुधांशु बोले, ‘मोना और मेरी फिर शादी हो गई। 22 की उम्र में मैंने शादी कर ली थी। हमारी पहली लड़ाई से लेकर आज तक मुझे पता है कि मोना हमेशा सही होती है। आज भी जब हारी लड़ाई होती है तो वह हमेशा सही होती है। हमें साथ में एक दशक हो गए हैं और हम आज भी वैसे ही हैं जैसे पहले थे। मेरी पत्नी हमेशा सही होती है।’

error: Content is protected !!