कटघोरा में फिर मिले 3 नए क़ोरोना पाजीटिव, कोरोना पॉजिटिव में दो महिला व एक पुरुष शामिल, कटघोरा में क़ोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 27, कोरबा जिले में अब तक हुए 28 मरीज, प्रदेश में अब 13 एक्टिव केस, कुल संख्या हुई 36 केस

कोरबा. कोरबा के कटघोरा समेत छग में बीते 48 घण्टे में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिले थे, वहीं रायपुर एम्स से 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था. इस राहत भरी खबर के बाद कटघोरा से कोरोना को लेकर फिर बड़ी खबर आई है और कटघोरा में 3 नए मरीज मिले हैं. एम्स रायपुर में पहले से 10 मरीज भर्ती थे, जिनका इलाज चल रहा था. छग में अब कोरोना पॉजिटिव के एक्विट केस 13 हो गए हैं.
आपको बता दें कि कटघोरा में ही अब तक कोरोना के 27 मरीज मिले हैं. इसमें 14 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कुल 13 मरीज अभी हैं. कोरबा जिले में 28 केस हैं तो छग में कुल 36 केस सामने आए हैं. अब तक 23 पॉजिटिव, स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह अभी 13 पॉजिटिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. छग में अभी केवल कटघोरा से ही कोरोना के मामले सामने रहे हैं.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/5VHl_3Nohfg”]



error: Content is protected !!