Yuva Congress : हरदी के सरपंच गौरव सिंह बने युकां के प्रदेश महामंत्री, समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने खुशी जताई

जांजगीर-चाम्पा. युवा कांग्रेस के चुनावी नतीजे जारी हो गए हैं, जिसमें जिले के ग्राम हरदी ( हरि ) के सरपंच योगेंद्र प्रताप सिंह ( गौरव ) महामंत्री चुने गए हैं. ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस द्वारा इस लंबी चुनाव प्रक्रिया के बाद जारी नतीजे के अनुसार गौरव को प्रदेश में दूसरे स्थान मिला है. उन्हें महामंत्री के लिए डाले गए मतों में से 26209 वोट मिले है. इस तरह वे खुले कैटेगिरी के लिए महामंत्री चुने गए हैं.



इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

गौरतलब है कि गौरव, कांग्रेस पार्टी के युवा चेहरा हैं और अपने ग्राम हरदी विकासखंड नवागढ़ के सरपंच हैं. कांग्रेस पार्टी में पहली बार युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों का चुनाव लोकत्रांतिक प्रकिया के तहत हुआ, जिसमें युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. इसमें शामिल गौरव ने क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता साबित की और प्रमुख पद पर चुने गए.

उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र सहित जिले के युवाओं के हर्ष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के रीतियों-नीतियों व सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों को आमजन तक पहुंचाएंगे.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!