Navratri : छपोरा गांव स्थित घाट गोसाईन दाई मंदिर में किया गया कन्यापूजन

सक्ती. मालखरौदा ब्लॉक के छपोरा गांव में स्थित घाट गोसाईन दाई मंदिर में नवरात्रि की नवमी तिथि पर कन्यापूजन कर कन्याओं को भोजन कराया गया. साथ ही, कन्याओं को श्रृंगार सामान का वितरण किया गया.



आपको बता दें, छपोरा गांव स्थित घाट गोसाईन दाई मंदिर में माता सदियों से विराजित है. गांव के आलावा आसपास के श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. यहां नवरात्रि में श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित भी कराया जाता है.

इसे भी पढ़े -  CG News : सीईओ को हटाया गया, डिप्टी कलेक्टर को मिली जनपद सीईओ की जिम्मेदारी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश... देखिए आदेश...

error: Content is protected !!