Sakti News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 अक्टूबर को जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में करेंगे भेंट-मुलाकात

सक्ती. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की अगली कड़ी में 12 अक्टूबर को सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल आमजनों से भेंट-मुलाकात कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल का प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम इसी वर्ष 4 मई से शुरू हुआ है। उन्होंने इसकी शुरुआत सरगुजा संभाग से की हैं।



इसी कड़ी में मुख्यमंत्री 12 अक्टूबर को रायपुर पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान कर सुबह 12.15 बजे विकासखण्ड जैजैपुर के ग्राम काशीगढ़ पहुंचेंगे और वहां दोपहर 12.20 बजे से 2.05 बजे तक उनका भेंट-मुलाकात कार्यक्रम होगा। फिर दोपहर 2.10 बजे ग्राम काशीगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.25 बजे विकासखंड मालखरौदा के ग्राम छपोरा पहुंचेंगे और वहां 2.30 बजे से 3 बजे तक भोजन ग्रहण करेंगे।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Ganesh Utsav : जांजगीर के कचहरी चौक में गणेश उत्सव की धूम, मयूर महल की तर्ज पर बना पंडाल और 20 फीट की बाल गणेश प्रतिमा आकर्षक का केंद्र

उसके पश्चात उनका भेंट-मुलाकात कार्यक्रम 3.05 बजे से प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री शाम 4.55 बजे ग्राम छपोरा से कार द्वारा प्रस्थान कर विकासखंड जैजैपुर के हसौद पहुचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6:30 बजे से 8:30 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात् हसौद में रात्रि विश्राम करेंगे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : मवेशी तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

error: Content is protected !!