Sakti Rape & Fraud Arrest : शादी का नाटक और शारीरिक शोषण, 13 लाख 80 हजार रुपए ठगी, आरोपी तीन पुरुष और एक महिला गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, ऐसे हुई पूरी घटना… पढ़िए…

सक्ती. जैजैपुर थाना क्षेत्र के सोनादुला गांव से महिला से शादी का नाटक कर शारीरिक शोषण एवं नगदी 13 लाख 80 रुपए ठगी करने वाले आरोपी तीन पुरुष एवं एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं, वहीं एक आरोपी फरार है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 419, 493, 120B, 34 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस ने बताया, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब अप्रैल माह 2019 में सोलादुला गांव के अरविंद चन्द्रा, दिलहरण महंत, आनंद राम और सक्ती की महिला विमला चौहान और एक अन्य व्यक्ति ब्रिजराजनगर का पनिका दास, शादी के लिए देखने आए और फर्जी दूल्हा, फर्जी दूल्हे की मां, भाई एवं मामा एवं अन्य व्यक्ति पनिका दास निवासी ब्रिजराजनगर बनाकर एवं दूल्हे को रायगढ़ में रेलवे विभाग में पार्सल में नौकरी बताकर पीड़िता का अप्रैल 2019 में शादी कराई. दूल्हे एवं उसके परिवार वालों ने विवाह में किसी भी प्रकार का सामान मत देना, सामान के बदले नगद रकम देने की बात कही, जिस पर पीड़िता के पिता ने नगद 10 लाख रुपये दे दिया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

विवाह के बाद दूल्हे ने अपनी मां के कैंसर की बीमारी की इलाज कराने के लिए अलग-अलग क़िस्त में 1 लाख 50 हजार, 60 हजार, 70 हजार रुपए कई बार लिया
इस प्रकार कुल 13 लाख 80 हजार की धोखाधड़ी की एवं विवाह के बाद पीड़िता को मायके में छोड़कर शख्स कहीं चला गया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार आरोपी अरविंद चन्द्रा, दिलहरण महंत, पनिका दास, विमला बाई चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं मामले का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

error: Content is protected !!