JanjgirChampa News : 5 दिवसीय श्री श्याम कार्तिक महोत्सव एवं मड़ाई मेला 6 नवम्बर से, लोगों में खासा उत्साह

जांजगीर-चाम्पा. चांपा तहसील से लगा हुआ कोसमंदा गांव में 5 दिवसीय श्री श्याम कार्तिक महोत्सव एवं मड़ाई मेला का आयोजन 6 नवम्बर से किया जाएगा. यहां दूर दूर से गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और लोगों में उत्साह भी देखा जाता है.



इसे भी पढ़े -  Baloda News : अंगारखार गांव के रमेश लहरे ने पैरा मशरूम के उत्पादन को लेकर क्षेत्र में बनाई अलग पहचान, रमेश लहरे को हो रहा लाभ

आपको बता दें कि ग्राम कोसमंदा में प्रत्येक वर्ष श्री श्याम कार्तिक महोत्सव एवं मड़ाई मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और इस साल भी आयोजन किया गया है. यहां मड़ाई मेला को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Accident FIR : बुड़गहन गांव में अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी थी टक्कर, हादसे में बच्चे को आई थी चोट, ले जाया गया था अस्पताल, बलौदा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

लोगों का कहना है कि वे श्री श्याम कार्तिक महोत्सव को हर साल धूमधाम से मनाते हैं. यहां कोसमन्दा के अलावा आसपास गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

error: Content is protected !!