चांपा में 437 जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित, जिले में 22 हजार 23 लोगों को भोजन और राशन की मिली मदद

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जेपी पाठक के निर्देश पर लाकडाऊन के कारण संकटापन्न लोगों को भोजन, आवास और स्वास्थ्य सुविधाएं तत्काल मुहैया कराई जा रही है। इस क्रम में चांपा एसडीएम बजरंग दुबे द्वारा
सोमवार को जरूरतमंद 437 मजदूरों को राशन सामग्री का
वितरण कराया गया।
चांपा के ज़रूरतमंद 66 मजदूर परिवारों के 235 सदस्यों के लिए सूखा राशन सामग्री वितरित किया गया। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा के निर्देशानुसार चांपा नगर के वार्ड क्रमांक- 12 के 31 जरूरतमंद मजदूर परिवारों के 106 सदस्यों ,वार्ड 02के 8 परिवारों के 26 सदस्यों ,वार्ड 13 के 10 परिवार के 27 सदस्यों तथा वार्ड 18 के 11परिवार के 43 सदस्यों इस प्रकार कुल 60 परिवारों के 202 सदस्यों के लिए सूखा राशन सामग्री वितरित कराई गई।
सोमवार तक कुल 22 हजार 23 लोगों को उपलब्ध कराया गया भोजन और राशन –
लाकडाऊन के दौरान जांजगीर-चांपा जिले में कलेक्टर जेपी पाठक के निर्देश पर राजस्व विभाग और स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से सोमवार तक कुल 22 हज़ार 23 संकटापन्न रोग को निशुल्क भोजन और राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई। 4,395 लोगों को भोजन,15 हजार 458 जरूरत मंदों को राशन वितरण किया गया।स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से-2,170 लोगों को भोजन और राशन सामग्री वितरित की गई।



error: Content is protected !!