जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के भिलौनी गांव के दृष्टिबाधित शिक्षक कमलेश साहू का रायपुर में दृष्टिबाधित सर्वोत्तम कर्मचारी का राज्य स्तरीय पुरस्कर से सम्मानित किया गया है.
कमलेश साहू, पामगढ़ के प्रायमरी स्कूल में शिक्षक हैं और वे सामान्य बच्चों को आसानी से पढ़ा लेते है. साथ ही, दृष्टिबाधित होने बावजूद वे कम्प्यूटर को भी अच्छी तरह से चला लेते हैं.