Sonam Kapoor के पोस्ट प्रेगनेंसी वेट लॉस लुक देखकर बढ़ गई लोगों के दिलों की धड़कन, शेयर की तस्वीरें..

Sonam Kapoor Post Pregnancy Weight Loss: दिल्ली से लौटने के बाद सोनम कपूर (Sonam Kapoor) मुंबई पहुंचीं. वहां पर हर किसी की नजर उन पर ही टिकी हुई थी. इस बार उसका रीजन कोई स्टाइलिश ड्रेस या लुक नहीं बल्कि पोस्ट प्रेगनेंसी वेट लॉस था. डिलीवरी के 4 महीने बाद न्यू मॉम सोनम ने वापस से अपनी शेप में आ गई हैं.



 

 

 

अनारकली में एक्ट्रेस लग रही थीं बेहद खूबसूरत
सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशन इंस्टा कहा जाता है. 1 दिसंबर को पैप्स ने सोनम के घर के बाहर उनकी कुछ तस्वीरें निकाली थी. एक्ट्रेस अपने येलो कलर के अनारकली में बेहद ही ग्लैमरस लग रही थी. उनका अनारकली के डिजाइनर गौरव शाह थे. उन्होंने अपने इस लुक को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया था. साथ ही अगर उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने उसे बहुत ही लाइट रखा था. उनके माथे पर सजी बिंदी उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रही थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

 

 

देखिए..

https://www.instagram.com/p/Cln3dg7jPfU/?igshid=ZmVmZTY5ZGE=

 

 

 

प्रेगनेंसी पर की ये बातें
कुछ दिन पहले सोनम ने डिलीवरी के बारे में कुछ चीजें शेयर की थी. उन्होंने बताया कि वह चाहती थी कि उनका नार्मल डिलेवरी हो और अभी बेबी होने के बाद आराम से ब्रेस्ट फीडिंग करा पा रही हैं. उन्होंने इसके बारे में बताया कि ताकि स्ट्रेचमार्क्स न पड़े इसके लिए एक्ट्रेस ने कौन से तरीके अपनाए. सोनम कपूर ने अपने बेबी बॉय के नर्सरी की भी पिक्चर शेयर की थी जो सुंदर फर्नीचर्स से सजा हुआ था.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!