Janjgir Murder Arrest : मारपीट के बाद इलाज के दौरान शख्स की हुई थी मौत, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना की पुलिस ने हत्या के आरोपी संजय धीवर को कोरबा जिले के बांकीमोंगरा से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. 26 नवम्बर को बिलासपुर में इलाज के दौरान हरिशंकर धीवर की हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.



दरअसल, 04 नवम्बर को हरिशंकर धीवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सिवनी गांव के रहने वाले संजय धीवर, जो कोरबा जिले के बांकीमोंगरा में रहता है. 18 अक्टूबर की रात्रि में उसने हरिशंकर से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी और लोहे की पाइप से उस पर वार कर दिया था. घटना के बाद से हरिशंकर धीवर की इलाज बिलासपुर में चल रही थी.

मामले में पुलिस ने आरोपी संजय धीवर को गिरफ्तार कर मुचलका पर छोड़ दिया था, लेकिन 26 नवम्बर को इलाज के दौरान हरिशंकर धीवर की मौत हो गई थी, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि हरिशंकर धीवर की मौत मारपीट की वजह से फेफड़े में पानी भरने से हुई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज किया था. मामले में पुलिस ने आरोपी संतोष धीवर को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!