IND vs BAN 2nd Test: कोहली और पुजारा के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका, अश्विन टेस्ट क्रिकेट में रच सकते हैं इतिहास…जानिए इन रिकॉर्ड के बारे में….

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 दिसंबर को मीरपुर में खेला जाएगा. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब दूसरा टेस्ट मैच जीतकर भारत सीरीज में बांग्लादेश का पूर्ण सफाया करना चाहेगी. भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और भी बेहतर करना चाहेगी.



इस समय भारत टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. ऐसे में हर हाल में भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतना चाहेगी. वहीं, इस टेस्ट मैच में अश्विन और पुजारा के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.
ये भी पढ़े-

कोहली के पास ‘500’ क्लब में शामिल होने का मौका 
भारत-बांग्लादेश टेस्ट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. तेंदुलकर ने 7 टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेले हैं जिसमें उन्होंने 820 रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली के पास बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ‘500 क्लब’ यानि 500 रनों के आंकड़ें को पार करने से सिर्फ 88 रनों की जरूरत है. यदि किंग कोहली 88 रन दूसरे टेस्टमैच के दौरान बनानें में सफल रहते हैं तो वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 500 या 500 से ज्यादा रनों के आकड़ें को छूने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. सचिन के बाद राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुल 560 रन बनाए हैं, वहीं, पुजारा ने टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ कुल 438 रन बना लिए हैं.

अश्विन के पास कमाल करने का मौका
अश्विन के पास बैटिंग से कमाल करने का मौका होगा. यदि अश्विन बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाने में सफल रहे तो अपने टेस्ट करियर में 3000 रन पूरा कर लेंगे. ऐसा करते ही अश्विन का नाम महान कपिल देव, शेन वार्न, रिचर्ड्स हेडली और शॉन पॉलक के साथ रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएगा. दरअसल, ये सभी दिग्गज पूर्व खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में 400 से ज्यादा विकेट और 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में अश्विन के पास अनोखे रिकॉर्ड को पूरा करने का मौका होगा.

इसके साथ-साथ अश्विन टेस्ट में 450 विकेट पूरा करने में सिर्फ 7 विकेट दूर हैं. अश्विन के पास भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट हासिल करने का का मौका होगा. अनिल कुंबले ने भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट अर्जित किए हैं. कुंबले ने 93 टेस्ट मैच में इस रिकॉर्ड को बनाया था. यदि अश्विन दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 7 विकेट लेने में सफल रहे तो वो भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे तो वहीं दुनिया के दूसरे गेंदबाज होंगे जो सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट हासिल करने का कमाल किया हो.

टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुलरीधरन के नाम हैं. मुरली ने 450 टेस्ट विकेट 80 टेस्ट मैच में ही पूरे कर लिए थे. Ravichandran Ashwin ने अबतक 87 टेस्ट मैच खेलकर 443 विकेट लिए हैं.

इसके साथ-साथ अश्विन टेस्ट में 450 विकेट पूरा करने में सिर्फ 7 विकेट दूर हैं. अश्विन के पास भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट हासिल करने का का मौका होगा. अनिल कुंबले ने भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट अर्जित किए हैं.

कुंबले ने 93 टेस्ट मैच में इस रिकॉर्ड को बनाया था. यदि अश्विन दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 7 विकेट लेने में सफल रहे तो वो भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे तो वहीं दुनिया के दूसरे गेंदबाज होंगे जो सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट हासिल करने का कमाल किया हो.

टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुलरीधरन के नाम हैं. मुरली ने 450 टेस्ट विकेट 80 टेस्ट मैच में ही पूरे कर लिए थे. Ravichandran Ashwin ने अबतक 87 टेस्ट मैच खेलकर 443 विकेट लिए हैं.

पुजारा के पास इतिहास रचने का मौका
चेतेश्वर पुजारा ने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी कर ली है. अब दूसरे टेस्ट मैच में पुजारा के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. अगर पुजारा 16 रन दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बनाने में सफल रहते हैं तो उनके टेस्ट करियर में 8000 रन पूरे हो जाएंगे. पुजारा टेस्ट में ऐसा करने वाले भारत के आठवें बल्लेबाज भी बन जाएंगे.

भारत की ओर से 8 हजार से ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और सौरव गांगुली ने बनाए हैं. यानि पुजारा के इस टेस्ट में इतिहास दोहराने का मौका होगा.

error: Content is protected !!