JanjgirChampa Farmers Festival : आज से बहेराडीह में 2 दिवसीय ‘किसान महोत्सव’, आज वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू के नाम पर होगा देश के पहले ‘किसान स्कूल’ का नामकरण

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा ब्लॉक के जैविक ग्राम बहेराडीह में 23 दिसम्बर यानी आज राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर 2 दिवसीय ‘किसान महोत्सव’ मनाया जाएगा. इस दौरान किसानों द्वारा संचालित देश के पहले ‘किसान स्कूल’ का नामकरण वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू के नाम पर किया जाएगा और किसान स्कूल का स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा. यहां किसान महोत्सव में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानों का सम्मान भी किया जाएगा. साथ ही, कृषि प्रदर्शनी और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. कलकल शुक्रवार को आयोजकों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया



3 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे किसान महोत्सव का शुभारम्भ छग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास करेंगे. समारोह में छग शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, छग ग्रामीण पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा, पामगढ़ विधायक इंदू बंजारे समेत अन्य क्षेत्रीय और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : उपसरपंच की लापता होने का मामला, सरपंच पति समेत 9 लोगों को बिर्रा पुलिस ने हिरासत में लिया, महानदी में उपसरपंच की खोजबीन जारी, ड्रोन की भी ली जा रही मदद... ग्रामीणों ने किया था चक्काजाम...

किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक एवं प्रगतिशील कृषक दीनदयाल यादव ने बताया कि 2 दिवसीय किसान महोत्सव की तैयारी वृहद स्तर पर हो गई है. आज 23 दिसम्बर को पहले दिन देश के पहले किसान स्कूल का नामकरण वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू के नाम पर किया जाएगा. साथ ही, किसान महोत्सव में किसानों का सम्मान भी होगा, वहीं लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir NHM Protest : NHM कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जल सत्याग्रह किया, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

दूसरे दिन, 24 दिसम्बर को स्थानीय कलाकारों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. फिर विशेष कार्य करने वाले किसानों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही, कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण किया जाएगा और पशुधन विकास विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि 2 दिवसीय किसान महोत्सव को लेकर जिले के किसानों में काफी उत्साह है. आयोजन में छग के कई जिलों के साथ ही दूसरे राज्यों से भी किसान बड़ी संख्या में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Update : व्यवसायी से 7 लाख रुपये से अधिक की लूट का मामला, SP विजय पांडेय ने 12 टीम गठित की, SP ने कहा, 'लूट का जल्द खुलासा होगा', कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी...

Related posts:

error: Content is protected !!