Sakti News : चंद्रहासिनी विद्यापीठ स्कूल मिरौनी में आयोजित तीन दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का हुआ समापन

सक्ती. मिरौनी स्थित चंद्रहासिनी विद्यापीठ स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का समापन हुआ



गोपाल जी महाप्रभु एवं चंद्रहासिनी देवी मंदिर सावर्जनिक न्यास द्वारा संचालित चंद्रहासिनी विद्यापीठ में 20 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जलेबी दौड़, खो-खो, भाला-फेक, गोला-फेक, कबड्डी, दौड़ सहित विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही, विजेता को मेडल ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

इस बीच जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे, राकेश अग्रवाल, स्कूल के डॉयरेक्टर अजीत पाण्डेय, पूनमचंद अग्रवाल,प्रिंसिपल हेमा विश्वास, एल संतोष, खेल प्रशिक्षका दुर्गेश्वरी, अनुज कुलदीप, संतोष, पूर्णिमा गायकवाड़,ज्योतिर्मयी मिश्रा, सीता पटेल, सीमा पटेल सहित शिक्षक-शिक्षिका एवं ग्रामीण मौजूद थे.

error: Content is protected !!