Team India 2023 Schedule: इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) साल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज से करेगी। यह साल टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। इसका सबसे बड़ा कारण वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) है, जो भारत में ही होना है। इसके अलावा एशिया कप (Asia Cup) भी होना है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) भी।
हालांकि, यह अभी तय नहीं है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया रेस में है। टीम इंडिया (Team India) को इस साल 8 टेस्ट और 17 टी20 खेलना है। वहीं 17 साल बाद टीम 35 वनडे खेलेगी। इस साल वनडे वर्ल्ड कप होना है, जिसमें टीम कम से कम 9 मैच खेलेगी। इसके अलावा एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में ही होना है। इससे पहले साल 2007 में टीम इतना वनडे खेली थी।
जनवरी 2023 में भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज
टीम इंडिया (Team India) साल 2023 में सबसे पहले तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगी। 3 जनवरी 2023 से यह सीरीज शुरू होगी।
जनवरी फरवरी 2023 में भारत बनाम न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम जनवरी के अंत में शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। इस दौरान तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी।
फरवरी-मार्च 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी – मार्च 2023 में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से काफी अहम होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
अप्रैल-मई 2023 में आईपीएल (IPL 2023)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) अप्रैल – मई में खेला जाएगा। 10 टीमों की यह लीग 2 महीने तक चलेगी। इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट लगभग बंद रहेगा।
जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) जून में इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जगह लगभग तय है। वहीं टीम इंडिया भी मजबूत स्थिति में है। इसके अलावा श्रीलंका और साउथ अफ्रीका रेस में हैं।
जुलाई-अगस्त 2023 में भारत का वेस्टइंडीज दौरा
जुलाई-अगस्त 2023 में टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा होगा। इस दौरान दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)
पाकिस्तान 2008 के बाद पहली बार 2023 में एशिया कप की मेजबानी करने वाला है। हालांकि, दोनों देशों के बीच तनाव के कारण यह सवाल है कि क्या पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया जाएगी? बीसीसीआई सचिव और एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह टूर्नामेंट को तटस्थ स्थान पर कराने की बात कह चुके हैं।