JanjgirChampa School : शासकीय हाईस्कूल मुलमुला में छत्तीसगढ़ की संस्कृति का पर्व छेरछेरा मनाया गया

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला के शासकीय हाईस्कूल में शिक्षकों के द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं दानशीलता का पर्व छात्र-छात्राओं के बीच छेरछेरा नृत्य और उसकी महत्ता के बारे में बताकर उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें समस्त छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उत्साह के साथ नृत्य में भाग लिया.



यहां व्याख्याता प्रतीक्षा सिंह ने छात्राओं को छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में तैयार कर छेरछेरा नृत्य, छत्तीसगढ़ी गीतों में सिखाया, जिस पर छात्राओं ने अलग-अलग गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. इस दौरान प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी विमलेश पांडेय ने छेरछेरा पर्व का उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया, वहीं वरिष्ठ व्याख्यता शैल शर्मा ने अपने पर्व के अनुभव के बारे में बताया. कार्यक्रम में व्याख्यता नीरजा सिंह, ज्योति सक्सेना, दिनेश कुमार बंजारे एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : फगुरम चौकी पुलिस ने महुआ शराब के साथ 19 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार, 20 लीटर महुआ शराब और परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

error: Content is protected !!