JanjgirChampa Suicide Attempt : बलौदा में लड़के ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बचाई लड़के की जान, हालत गंभीर, बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा में लड़के ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन वक्त रहते मौके पर पुलिस पहुंच गई और लड़के को फांसी के फंदे से उतारकर पुलिस ने उसकी जान बचाई है. इधर, युवक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश वैष्णव की मां दौड़ते हुए थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने घर के पेड़ पर फांसी लगा ली है और वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. सूचना के बाद तत्काल प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार और आरक्षक संतोष रात्रे मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा और बलौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा में भर्ती कराया था, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.

error: Content is protected !!