जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के बछौद गांव के सूने घर से सोने, चांदी के जेवरात सहित हजारों रुपये की चोरी हुई है. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, संतोष सोनवानी ने पुलिस को बताया कि वह घर में ताला लगाकर अन्य गांव गया हुआ था. जब वह घर वापस आया तो देखा कि अज्ञात चोरों ने घर के ताला को तोड़कर घर में रखे सोने, चांदी के जेवरात और 18 हजार 600 रुपये को चोरी कर ली थी. फिलहाल, बलौदा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.