JanjgirChampa Action : शिक्षा के अधिकार के तहत बलौदा के मयूरा कान्वेंट स्कूल को 7 लाख के बजाय 72 लाख रुपये का भुगतान, लिपिक सस्पेंड, कम्प्यूटर आपरेटर बर्खास्त, DEO ने स्कूल प्रबंधन…

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा के मयूरा कान्वेंट स्कूल को शिक्षा के अधिकार की राशि 7 लाख रुपये के बजाय, 72 लाख रुपये का भुगतान करने वाले लिपिक शिवानंद राठौर को जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने निलम्बित किया है, वहीं कलेक्टर दर पर कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर विकास साहू को बर्खास्त कर दिया है. मामले में डीईओ एचआर सोम ने कहा है कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.



Janjgir : फेसबुक से हुई दोस्ती, बात बिगड़ी तो युवक ने अश्लील फोटो-वीडियो वायरल कर दिया, अब गिरफ्तार, देखिए VIDEO

दरअसल, सत्र 2019-20 में बलौदा के मयूरा कान्वेंट स्कूल को शिक्षा के अधिकार के तहत 7 लाख रुपये का भुगतान किया जाना था, लेकिन प्रभारी लिपिक शिवानन्द राठौर और विकास साहू ने अनियमितता बरतते हुए 7 लाख रुपये के बजाय स्कूल प्रबंधन को 72 लाख रुपये का भुगतान कर दिया. इस राशि को स्कूल प्रबंधन ने खर्च भी कर दिया है. इस तरह स्कूल प्रबंधन के द्वारा भी जान-बूझकर अनियमितता बरती गई है.

आर्थिक गड़बड़ी की जानकारी सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर को नोटिस जारी किया था. दोनों का जवाब सन्तोषषजनक नहीं मिलने पर डीईओ ने लिपिक शिवानंद राठौर को निलंबित किया, वहीं कम्प्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया है. दूसरी ओर, डीईओ ने स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की बात कही है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!